आवाज जनादेश/नई दिल्ली ब्यूरो
आज इस आर्टिकल में *आवाज़ जनादेश* आपको 17 मई के बाद क्या केंद्र सरकार लोक डाउन की अवधि को बढ़ा सकती है इसके बारे में हमारे विश्वस्त सूत्रों से क्या संकेत मिल रहे हैं इसके बारे में बताने जा रहा हैं।
हमे जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार केन्द्र सरकार 17 मई के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है।सूत्रों के अनुसार केन्द्र के तीन संस्थान अभी देश में लॉकडाउन को समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं।
हमारे सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ दो संस्थाओं एम्स और आईसीएमआर ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि यदि अभी लॉकडाउन को समाप्त किया गया तो देश में स्थिति भयावह हो सकती है देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है इन दिनों रोज कोरोना के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं इसी से अनुमान है कि 17 मई तक ये संख्या 1 लाख से ऊपर पहुँच जायेगी।
इसी हिसाब से हमे लग रहा है कि भारत में लोक डाउन की अवधि बनना लगभग तय है।