आवाज़ जनादेश /कुल्लू
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच कुल्लू जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन पर रहना होगा। क्वारंटीन की सख्ती से अनुपालना के लिए स्थानीय स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया जा रहा है। इन समितियों में स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुल्लू शहर में वार्ड स्तर पर निगरानी समितियों का गठन कर लिया गया है। वार्ड नंबर एक की निगरानी समिति में पार्षद राजेंद्र सूद के अलावा मनोज सूद, अजय कुमार और राकेश कुमार को शामिल किया गया है।
वार्ड नंबर दो की समिति में पार्षद कुब्जा ठाकुर, अमर चंद ठाकुर, लता ठाकुर और विजय कुमार, वार्ड नंबर 3 में पार्षद उष्मज शर्मा, गोपाल कृष्ण, शिव सोहल और निर्मल कुमार, वार्ड नंबर 4 में पार्षद अनीता शर्मा, नवीन कुमार, रीना शर्मा और बालकृष्ण, वार्ड नंबर 5 की समिति में पार्षद पूजा शर्मा, तनु चैधरी, विनीत पराशर और नारायण ठाकुर, वार्ड नंबर 6 में नगर परिषद अध्यक्ष विमला महंत, यशपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा और रमेश कुमार को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 में पार्षद सोनी देवी, सुभाष कुमार, अजय सोनी और दुनी चंद, वार्ड नंबर 8 में पार्षद तरुण विमल, पराग नागल, विनोद मिश्रा और अनीता देवी, वार्ड नंबर 9 में नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, प्रवीण कुमार, बंतो चैधरी और प्रेम चंद, वार्ड नंबर 10 में पार्षद गोपी चंद, कुंदन, शेर सिंह और खेम चंद, वार्ड नंबर 11 की निगरानी समिति में पार्षद राहुल बौद्ध, राजू चोपड़ा, सतीश और सरन दास को शामिल किया गया है।
क्वारंटीन की अनुपालना के लिए निगरानी समितियां: डीसी
Date: