आवाज़ जनादेश/देहरादून
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को फेसबुक लाइव करते हुए कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि अब सीबीएसई बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी। शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्स का मूल्यांकन उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा। हालात सामान्य होते ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने सभी विद्यार्थीयो से कहा कि लॉकडाउन के दौरान वो अपनी पढ़ाई जारी रखें। हालात सामान्य होते ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 ( JEE Main 2020 ) और नीट ( NEET ) प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम भी जारी होगा।
सीबीएसई 10वीं 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं अब उनकी चेकिंग की तैयारी: रमेश पोखरियाल निशंक
Date: