आवाज़ जनादेश कुल्लु
मनाली के निकटवर्ती गांव गौशाल की एक नन्ही सी गुड़िया नव्या व्यास ने किसी तरह बचत कर अपनी गुल्लक में रखा सारा पैसा कोरोना प्रभावितों के कल्याण के लिए दान करके एक मिसाल कायम की है। उन्होंने 3500 रुपए की यह धनराशि एचपी एसडीएम कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए वन, परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को सौंपी।
नव्या की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं, ये हम सभी जानते हैं तथा यह सत्य भी है। इसीलिए भगवान बच्चों को माध्यम बनाकर समाज को सेवा एवं धर्म का सन्देश देता है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं इस नन्ही सी बच्ची की भावनाओं और राष्ट्र प्रेम का सम्मान करता हूँ जिसने महीनों से अपनी गुलक में यह जमा राशि एक बहुत बड़े युद्ध को जीतने के लिए प्रदान की है।
इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस बिटिया के पिता रोशन व्यास का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि जिन्होंने अपनी बेटी को इस प्रकार के उच्च संस्कार दिए हैं।
वन मंत्री ने अन्य लोगों से भी कोविड फंड में उदारता से अंशदान की अपील की।