स्पीति संवादाता
काजा अस्पताल की टीम की ओर से एतिहात के तौर पर लिए गए।तीन सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हो गई है। तीनों सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्पीति क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है। काजा अस्पताल की टीम ने एहतियात के तौर पर तीन सैंपल लिए थे । इनमें दो व्यक्तियों के सैंपल काजा अस्पताल में लिए जबकि एक सैंपल किब्बर पीएचसी के तहत लिया गया था। खंड चिकित्सा अधिकारी तेंजिन नोरबू के अनुसार एहतियात के तौर पर तीनों सैंपल लिए थे। तीनों सैंपल आईजीएमसी शिमला भेज दिए गए थे। तीनों की रिपोर्ट मिल चुकी है। तीनों सैंपल नेगेटिव आए है। काजा उपमंडल में 7 मार्च से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने का कार्य स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दिया था। इसके साथ ही जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का लगाने की घोषणा की थी तो उसका सख्ती से पालन स्पीति क्षेत्र में किया गया। काजा उपमंडल में सबसे पहले सार्वजनिक ऑफिसों को सैनेटाइज स्प्रे किया गया। इसके साथ ही लॉक डाउन की घोषणा देश की गई तो उसका पालन भी सख्ती से हुआ है। स्पीति के निवासियों ने प्रशासन के सहयोग से लॉक डाउन का पालन किया है। जब लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया गया तो स्थानीय प्रशासन ने स्पीति को चार जोन में बांट दिया। इसके साथ ही 14 अप्रैल के बाद स्पीति क्षेत्र में आने वाले हर व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन अनिवार्य किया है। पूरे स्पीति क्षेत्र को चार जोन में बांट दिया गया है इसमें ग्यू ताबो और डंखर पंचायत ( शाम जोन) के नोडल अधिकारी एसडीएम जीवन सिंह नेगी खुुरीक, हल और लोसर पंचायत (तुद जोन) के नोडल अधिकारी एक्स इन मनोज कुमार, किब्बर, लांगचा, काजा, डेमुल, लालूंग पंचायत (सेंट्रल जोन) के नोडल अधिकारी डॉ तेंजिन नोरबू बीएमओ और कुंगरी संगम ( पिन जोन) के नोडल अधिकारी बीडीओ नियोन धैर्य शर्मा नियुक्त किया गया है।
समदो बैरियर पर स्पीति में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की चेकिंग हो रही है। साथ ही साथ मेडिकल टीम वहीं पर मेडिकल चेकअप भी कर रही है। इसके बाद हर व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन अनिवार्य किया है। सुमदो में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसके इंचार्ज बीडीओ काजा नियुक्त किया गया है, जो कि रोजाना स्पीति आने वाले लोगों की सूची एडीएम बीएमओ और डीएसपी को रोजाना रिपोर्ट भेजेंगे। होम कोरांटाइन में रह रहे हर व्यक्ति की निगरानी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश दिए हैं कि निगरानी टीम हर 5 दिन बाद निरीक्षण करना होगा। निगरानी टीम अपनी रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से खंड चिकित्सा अधिकारी को सौंपेगी। खंड चिकित्सा अधिकारी हर तीसरे दिन रिपोर्ट सौंपेंगे, जबकि आपातकालीन स्थिति में खंड चिकित्सा अधिकारी दूरभाष के माध्यम से रिपोर्ट दे सकते हैं । अगर हिमाचल प्रदेश के रेड जोन से कोई व्यक्ति स्पीति में आता है तो उसे 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन अनिवार्य किया गया है ,जबकि अन्य क्षेत्रों से आने आने पर 14 दिन का होम क्वॉरेंटाइन अनिवार्य किया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने हम क्वॉरेंटाइन की निगरानी करने के लिए संबंधित एरिया से पटवारी, पंचायत सचिव, हेल्थ वर्कर और आशा वर्कर की टीम नोडल अधिकारी के अधीन होगी। एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि काजा उपमंडल में तीनों सैंपल नेगेटिव आए है। स्थानीय जनता नियमो का पालन कर रही है। उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम कर रहे है। सुमदो बैरियर पर मेडिकल चेकअप हो रहा है।
स्पीति में एहतियात के तौर पर लिए तीनों सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
Date: