आवाज़ जनादेश/आनी कोरोना वायरस से बचाव व जागरूकता के लिए जहां सरकार ,प्रशासन,ग्राम पंचायतों के नुमाइदें लगातार काम कर रहे हैं वहीं युवक मण्डल,महिला मंडल समेत समाजसेवी भी लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
इसी कड़ी में आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बैहना के महिला मण्डल ने आशा वर्कर कल्पना ठाकुर की अगुवाई में स्कूल, दुकानों, मंदिर,पंचायत भवन, गाँव व गलियों की साफ़-सफ़ाई की तथा गांव में सेनेटाइज का छिड़काव किया ।
आशा वर्कर कल्पना ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव व आवश्यक सावधानियां बरतने के मकसद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । वहीं,महिला मंडल प्रधान राजा देवी ने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों पर ही रहे और सुरक्षित रहें । उन्होंने सभी गांववासियों से साफ़-सफ़ाई रखने की भी अपील की ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत बैहना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फुला ठाकुर, वार्ड पंच सुनीता देवी,महिला मण्डल की मीरा देवी,सुलक्षणा ठाकुर,गीता देवी,नीना देवी,महंती देवी, कमला देवी,मैना देवी, बबली, बिदु देवी,चम्पा देवी, तारा देवी,तिलका देवी,कागदू देवी, सुमनी देवी,सरोजा देवी,चंद्रकला, मीरा देवी,मीनू देवी,शांता देवी,श्याम्पति देवी,सेना देवी,सुमित्रा देवी,मरची देवी,सुषमा देवी,शारदा देवी,कमला देवी, समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
महिला मंडल बैहना की महिलाओ ने मिलकर उठाया गांव को साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखने का बीड़ा, गांव में की सफाई और सेनिटाइजर का छिड़काव
Date:


