हिमाचल में कर्फ्यू: बिजली बिल के बोझ से बचना है तो खुद करें मीटर रीडिंग

Date:

आवाज़ जनादेश/चंबा
एक साथ आने वाले दो से तीन माह के बिजली बिल के बोझ से बचा जा सकता है। अगर आप चाहते हो कि एकाएक वित्तीय बोझ न पड़े तो इसके लिए आज ही सजग होकर आप खुद मीटर रीडिंग लेकर बिजली बिल तय कर सकते हैं। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिजली बोर्ड ने सेल्फ असेसमेंट अग्रिम भुगतान सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत आप स्वयं अपना बिल तैयार कर सकते हैं। अगर बिल तय करने में समस्या आ रही है तो बीते महीनों के बिलों के आधार पर अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं। कर्फ्यू के चलते मीटर रीडिंग का काम फिलहाल प्रदेश में इन दिनों प्रभावित हो गया है।

बिजली बिल के आवंटन में देरी होने की संभावना है। बिजली बोर्ड ने ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने को अपनी वेबसाइट सहित कई अन्य माध्यमों को मंजूरी दी है। उपभोक्ता एचपीएसईबी के मोबाइल ऐप, पेटीएम, फोन पे, एयरटेल पेमेंट बैंक, मोबी-क्वीक और भारत बिल पे सिस्टम से बिल जमा करवा सकते हैं। सभी उपभोक्ताओं को बिल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करवाने होंगे। बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने उपभोक्ताओं से सेल्फ असेसमेंट कर एडवांस बिल जमा करवाने की अपील की है।

*मीटर रीडिंग लेकर ऐसे तैयार करें बिल*

बिजली बिल की गणना करने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने पुराने बिल में दर्शाई गई रीडिंग और मीटर से ली गई नई रीडिंग का अंतर निकालना होगा। इस अंतर को प्रति यूनिट के स्लैब में दर्शाई गई धनराशि से गुना करना होगा।

कुल राशि में 55 रुपये सर्विस चार्ज, 20 रुपये मीटर रेंट जोड़ना होगा। इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपको अपना बिजली बिल मिल जाएगा। शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को पुराने बिल में बताए गए स्थानीय नगर निकाय के टैक्स को भी जोड़ना पड़ेगा।

*यूनिट प्रति माह टैरिफ स्लैब*

0-60 1.00 रुपये
0-125 1.55 रुपये
126-300 2.95 रुपये
300 से ज्यादा 4.40 रुपये

*______________________*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...