शिमला आवाज़ जनादेश
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देशवासियों को 1.70 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पैकेज समाज के विभिन्न वर्गों जैसे- आशा कार्यकर्ताओं, सफाई कार्यकर्ताओं, मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ, बीपीएल परिवारों, वृद्धों और कमजोर वर्गों को पर्याप्त सहायता प्रदान करेगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय देश और इसके लोगों के कल्याण के प्रति केंद्र सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।