आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
सोमवार की रात को चंबा-भरमौर एन.एच. में दुनाली के पास डिबना के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरी। बताया जाता है कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था जो कि पूरी तरह से ठीक है। व्यक्ति की पहचान मैहला निवासी के रूप में की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।