आवाज़ जनादेश/ऊना
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुलिस लाइन झलेडा में मनाया गया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि फर्स्ट आईआरबीएन कमांडेंट साक्षी वर्मा मुख्य रूप से पधारें ।
इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मचारियों और उनके बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की सबसे पहले उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस में कार्यरत महिलाओं और उनके बच्चियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। क्योंकि एक पुलिस कर्मचारी चाहे वह महिला हो जा पुरुष हो उनके बच्चों की खुशी में या किसी या उनकी किसी अचीवमेंट पर पुलिसकर्मी उसमें सम्मिलित नहीं हो पाता ।परंतु यह कितनी अच्छी बात है कि आज हम महिला दिवस के मौके पर अपने पुलिस कर्मचारियों के बच्चों की सेलिब्रेशन में सम्मिलित होकर उनकी अचीवमेंट पर उनको बधाई दे रहे हैं । हमारे बच्चों को एक ओपन प्लेटफॉर्म मिला है जहां हम अपने बच्चों की अचीवमेंट को सेलिब्रेट कर पाए । चाहे वह एकेडमिक हो , स्पोर्ट्स गतिविधियों मैं भाग लेने के लिए हमें अपने बेटे बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन( IPS) ने कहा की जिले की महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वे हमें सीधा संपर्क कर सकतीं हैं समस्या चाहे घर में हो चाहे बाहर हेल्प लाइन नंबर 112 अथवा हमारे दिए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर समस्या बताई जा सकती हैं। जिसका तुरंत समाधान करने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री हिमाचल द्वारा प्रत्येक जिला में महिला थाना खोले गए हैं । जिनसे सम्पर्क कर अपनी समस्या बताई जा सकती है इन थानों में पूर्ण समर्पित महिला इंचार्ज की तैनाती की गई है जो महिलाओं की समस्याओं को समझाने के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक वर्मा, महिला थाना एसएचओ इंदु ठाकुर, एल ए एस आई सानिका शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुमन वाला, एएसआई रमेश कुमार, एएसआई शिव प्रकाश , सब इंस्पेक्टर बाबूराम, सब इंस्पेक्टर स्वरूप जरियाल,एचएचसी योगराज ,एचएचसी रंजीव कौशल ,एचएचसी प्यारो देवी, एलएचसी बीना शर्मा, एचसी करनैल सिंह ,एचएचसी इंदुबाला, एचएचसी पूनम कुमारी, महिला आरक्षी रीना कुमारी, एलसी राम कुमारी, महिला आरक्षी अनिता कुमारी, महिला आरक्षी ममता कुमारी, एचएचसी नरेंद्र कुमार, एचएसआई गुरविंदर सिंह, एचएचसी रामपाल हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ,आरक्षी अमरजोत सिंह, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, आरक्षी श्याम सुंदर , अमित शर्मा सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस लाइन झलेडा में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मुख्य अतिथि कमांडेंट साक्षी वर्मा की शिरकत
Date: