शिमला हिमाचल में जड़ से पेड़ कटान के लिए अब सरकार लोगों से शपथ पत्र लेगी। इसमें लिखा जाएगा कि वह पेड़ जड़ से काटने के बाद उसी जगह तीन पौधे रोपेंगे। ऐसा न करने वालों के खिलाफ वन विभाग सख्ती से पेश आएगा। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी श्री नयना देवी के विधायक रामलाल के सवाल के जवाब में दी। मंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में पेड़ कटान पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। भूमि कटाव का ऐसा कोई मामला सरकार के विचाराधीन नहीं है। विज्ञापन भूमि अधिग्रहण पर चार गुना मुआवजा देने से इंकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विकास परियोजनाओं के लिए अधिग्रहण की गई किसानों की जमीन का मुआवजा चार गुणा देने का सरकार का कोई विचार नहीं है। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। सीएम ने कहा कि मुुआवजा पहाड़ी और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बदलना उचित नहीं है। उपायुक्तों की ओर से पहले से जमीन की सड़क से दूरी के आधार पर निर्धारित सर्कल रेट बाजार मूल्य से अधिक हैं।
हिमाचल में जड़ से पेड़ काटने पर रोपने होंगे इतने पौधे, मंत्री ने सदन में दी जानकारी*
Date: