आवाज जनादेश /आनी ब्यूरो
चमन शर्मा- कुल्लू की गाड़ापारली पंचायत के अति-दुर्गम गाँव शाक्टी का कारदार लुदर चंद जो एक अपंग है और अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार का मुखिया है । आर्थिक स्तिथि ठीक न होने कर कारण बहुत ही बुरी परिस्थिति में जीवन गुजर बसर हो रहा है । लुदर चंद का अपना घर भी नहीं है। वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ गाँव के मंदिर में रहता है। अपंग होने की वजह से कोई काम भी ठीक से नहीं कर पाता। शाक्टी गाँव की भौगोलिक परिस्थिति तो सर्वविदित है। ना ही गाँव से बाहर आना जाना आसान है और ना ही यहां किसी तरह का रोज़गार/स्वरोज़गार संभव है। गौर रहे कि शाक्टी गाँव की धार्मिक मान्यता पूरी सैंज घाटी में है और इलाके में देवता के आदेश के बिना कोई फैसला नहीं लेते। पिता के देहावसान के बाद कारदार की जिम्मेवारी लुदर चंद निभा रहे है।उन्होंने एसडीएम बंजार के माध्यम से जिलाधीश कुल्लू से सहायता की गुहार लगाई है।बताते चले अत्यंत निर्धन व सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में लुदर चंद सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए हैं। लुदर चन्द ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी भी कुछ मदद की जाए ताकि उनका जीवन यापन सही तरीके से चल सके*।
जिलाधीश कुल्लू से लगाई सहायता गुहार
Date: