आवाज़ जनादेश
ऊना (7 मार्च)- केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को सुबह 10 बजे स्वां वुमैन फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झलेड़ा में आयोजित किए जाने वाले वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे।L
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12.30 बजे अनुराग ठाकुर झलेड़ा से दौलतपुर चौक के लिए रवाना होंगे जहां पर वह 2.05 बजे जयपुर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रैस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह चंडीगढ़ जाएंगे।
अनुराग ठाकुर दिखाएंगे जयपुर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी
Date: