आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
चांजू नाले में बहे बाइक सवार का आठ दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि, लापता के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे तलाशने के भरसक प्रयास किए। लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर नाले में तीन दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक सर्च अभियान चलाया बावजूद उसके लापता का सुराग नहीं लग पाया। रिश्तेदार उसे तलाश करने के लिए नाले के पानी में जाकर पत्थरों के नीचे उसे ढूंढते रहे। आंख में आंसू लिए और ठंड की परवाह किए बगैर परिजन लापता को नाले के तेज बहाव में खुद को रस्सी से बांधकर तलाश करते रहे लेकिन तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। अब तो परिजन और ग्रामीण भी उम्मीद छोड़ चुके हैं। नाले के पानी के तेज बहाव में लापता कहां बह गया, इसका कोई अंदाजा नहीं है। गौरतलब है कि आठ दिन पहले चांजू नाले के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त दुर्घटना हुई थी। इस पर तीन लोग सवार थे। एक सवार सड़क पर ही गिर गया जबकि, दो बाइक के साथ नाले में गिर गए। दोनों में से एक का शव घटनास्थल से ढाई किमी दूर नाले में बरामद हो गया था। जबकि, एक युवक अभी भी लापता है।