प्रतापगढ़ जिले में नही रहा कानून का राज, पुलिसिंग हुई ध्वस्त! बेखौफ बदमाशों ने दिया दिनदहाड़े दुस्साहसिक लूट की घटना को अंजाम, वारदात के बाद इलाके में मचा हड़कंप। घर मे अकेली रही डॉक्टर की पत्नी ने वेल की आवाज पर दरवाजा खोला, दरवाजा खुलते ही आधा दर्जन लूटेरो ने तमंचों के बल पर हाथ-पांव रस्सी से बांध कर लूट की घटना को दिया अंजाम। पीड़ित डॉक्टर ने बताया नकदी, जेवरात समेत लाखो का सामान लूटकर लूटेरे हुए फरार। प्रोवेशन कार्यालय के कर्मचारियों ने रस्सी खोलकर बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया भर्ती। सूचना पाकर डॉक्टर पति पहुचा अस्पताल। पुलिस मौके पर जांच में जुटी। नगर कोतवाली के बलीपुर इलाके की घटना।
बेखौफ बदमाशों ने की दिनदहाड़े दुस्साहसिक लूट
Date: