हिमाचल प्रदेश/ब्यूरो/अजय डिम्पा शर्मा
मंडी में आयोजित होने वाली शिवरात्रि नए नए तजुर्बों के साथ प्रशासन कर रहा है अब एक नया तजुर्बा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश को लेकर फैशन शॉ में किया जा रहा है । यहां प्रश्न यह पैदा होता है कि 4-5 साल की जो बेटियो ओर माता पिताओ के जो ऑडिशन लिए जा रहे है वो किस आधार पर करेंगे पहली बात 4-5 साल की बेटी रैंप पर कैसे चलेगी ओर शिवरात्रि फैशन शॉ का वो कौन ऐसा जज है जो मॉडलिंग की दुनिया मे स्वयं आगे है और 4-5 साल की बेटी से ऑडिशन में क्या क्या पूछा जायेगा । मंडी में अभी तक ऐसा कोई मॉडल नही है जो मॉडलिंग की दुनिया की ABC जानता हो । फिर ऑडिशन की बात कुछ सिरे नही चढ़ पा रही है प्रशासन यह भी बताए कि जहां फैशन शॉ किया जाएगा वहां उस रैंप को कैसे बनाया जा रहा है या डिनर के टेबलों का ही रैंप बना दिया जाएगा । एक फैशन शॉ करने के लिए मंच का खर्चा ही अकेले 3 लाख रुपये आता है । शिवरात्रि में होने वाले फैशन शॉ को करवाना अच्छी बात है पर फैशन शॉ के जज कौन कौन होंगे ये भी प्रशासन को साथ मे बता देना चाहिए था जहां तक फैशन जज की बात रही तो जिला मंडी में ऐसा कोई मॉडल नही है जो जज की भूमिका निभाने में सही हो । ये बात अलग अलग है प्रशासन किसी गवईये को जज बनाकर बिठा दे* ।
मंडी शिवरात्रि में 4-5 साल की बेटी भी उतरेंगे रैंप पर
Date: