आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
जिला चम्बा में राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (SNCC/FU) (CID), के पुलिस दल ने भरमौर चौक चम्बा के पास गश्त के दौरान शक के आधार पर दो युवको सूरज शर्मा पुत्र हरीश चंद्र निवासी भंडारी मोहल्ला तहसील बटाला(पंजाब) उम्र 22 वर्ष तथा सूरज लूथरा पुत्र गणेश कुमार निवासी उमरपुरा तहसील बटाला (पंजाब) उम्र 27 वर्ष के बैग की तालाशी लेने पर बैग के अंदर 374 ग्राम चरस/ भांग वरामद की। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है व पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा, 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मुकदमें में आगामी अन्वेषण जारी है।