ब्यूरो मंड़ी /पूजा मंडयाल*
खबर-मंडी डैस्क
सरकाघाट में ग्राम स्वराज मंच के एकल अभियान के युवा दिवस कार्यक्रम में बोले पंचायती राज मंत्री*……..……………………
*ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युग पुरूष स्वामी विवेकानंद ने भारतीय सभ्यता व संस्कृति को पूरी दुनिया में पहुंचाया है। स्वामी विवेकानन्द के औजस्वी विचारों के चलते भारत के ज्ञान व विचार को पूरी दुनिया में स्थापित हुआ है। वीरेंद्र कंवर आज सरकाघाट में ग्राम स्वराज मंच के एकल विद्यालय अभियान के स्वामी विवेकानन्द जन्म शताब्दी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर, आरएसएस के प्रदेश *सह कार्यवाहक चंद्र प्रकाश, विक्रम ठाकुर व गोपाल राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।उन्होने कहा कि भारत समावेशी विचारधारा वाला देश है तथा विश्व भर के प्रताड़ित लोगों को भारत स्थान प्रदान करता रहा है। यही नहीं भारत देश में सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है। स्वामी विवेकानन्द ने सांसारिक ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान पर बल देते हुए व्यक्ति को संस्कारयुक्त बनाने पर बल दिया है। उन्होने ग्राम स्वराज मंच के एकल विद्यालय अभियान के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर व्यक्ति को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में भी ग्रामीण स्तर पर कार्य करने का आहवान किया।वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह* *मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तार के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता प्रदान करने की दिशा में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होने कहा कि जहां भारत वर्ष में अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या में वृद्धि हुई है तो वहीं पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों का आंकड़ा 23 प्रतिशत से गिरकर 1.3 प्रतिशत, बांग्लादेश में 18 प्रतिशत से घटकर 8 प्रतिशत जबकि* *अफगानिस्तान में यह आंकड़ा घटकर महज दो हजार ही रह गया है। उन्होने कहा कि इन देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों का या तो धर्मांतरण कर दिया गया या फिर उन्हे देश छोडने के लिए मजबूर होना पड़ा है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से आज देश में वर्षों से रह रहे इन अल्पसंख्यक परिवारों को नागरकिता का रास्ता साफ हुआ है। उन्होने इस कानून का विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि यह कानून नागरिकता प्रदान करने वाला है न कि छिनने वाला*।
*2022 तक प्रदेश बनेगा गरीबी मुक्त, ग्रामीण उत्थान योजना से होगा नए भारत का निर्माण*……………………….
*वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश व प्रदेश से गरीबी को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास पक्का मकान हो, रसोई घर में एलपीजी गैस कनेक्शन हो, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इस दिशा में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण उत्थान योजना के माध्यम से गांवों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। गांव स्मृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश व देश समृद्ध बनेगा।इस अवसर पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह, आरएसएस के प्रदेश सह कार्यवाहक चंद्र प्रकाश, विक्रम ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।इससे पहले उन्होने एकल विद्यालय अभियान के तहत विभिन्न अंचलों से आई कार्यकत्ताओं की रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*।