बाजार का बजट बिगड़ा / दशक के पहले बजट के बाद सेंसेक्स 988 अंक गिरा; टैक्स स्लैब का नया विकल्प, नौकरीपेशा इसे हर साल बदल सकते हैं
शनिवार को शेयर बाजार में 6 घंटे में निवेशकों के 3.4 लाख करोड़ रुपए डूब गए, जो कुल बजट का 11%पहली बार सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब के 2 विकल्प दिए, लेकिन सिर्फ 30 डिडक्शंस वाला नया विकल्प बचत पर भारी पड़ा
नई दिल्ली. वित्त मंत्री नर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। वित्तमंत्री का भाषण पिछले 73 साल में पेश हुए 91 बजट में सबसे लंबा था। वे सदन में 2 घंटे 41 मिनट तक बोलीं। सीतारमण ने 30.42 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस दिन शेयरबाजार में 6 घंटे में निवेशकों के 3.4 लाख करोड़ रुपए डूब गए, जो कुल बजट का 11% है। पहली बार सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब के 2 विकल्प दिए, लेकिन सिर्फ 30 डिडक्शंस वाला नया विकल्प बचत पर भारी पड़ा।
बजट की वजह से शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 987.96 अंक की गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की गिरावट से निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। निफ्टी भी 300.25 अंक नीचे 11661.85 पर बंद हुआ। बजट के इतिहास में अंकों के हिसाब से सेंसेक्स में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। बीते 11 साल की भी यह सबसे बड़ी गिरावट है।
बजट भाषण की 10 अहम बातें
45 साल में बेरोजगारी शीर्ष पर, फिर भी बजट में रोजगार-नौकरी का 13 बार जिक्र। सरकार ने अगले साल के लिए नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ प्रोजेक्शन 10% रखा। इस साल के 12% से भी कम।45 लाख रुपए तक का घर खरीदने पर होम लोन के ब्याज पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट एक साल बढ़ाई।हिस्सेदारी बेचने की फेहरिस्त में अब एलआईसी भी, इसमें सरकार अपने कुछ शेयर्स आईपीओ के जरिए बेचेगी। आईडीबीआई में बची हुई 46% हिस्सेदारी भी बेचेगी।आधार के जरिए आवेदन करने पर पैन तुरंत ऑनलाइन अलॉट होगा।बिजली के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगेंगे, उपभोक्ता अपनी पसंद का सप्लायर और रेट चुन सकेंगे।बैंक डूबी तो आपकी 5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर आंच नहीं आएगी। 27 साल से सिर्फ एक लाख का बीमा था। हर जिला अस्पताल से एक मेडिकल कॉलेज जुड़ेगा।फ्रेश इंजीनियरों को शहरी निकायों में एक साल इंटर्नशिप मिलेगी।1 लाख ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट कनेक्टविटी पहुंचेगी।
रसोई में महंगाई का तड़का
बजट में ऐसे कई ऐलान किए गए हैं जिससे रोजाना जरूरत की कई वस्तुएं महंगी होंगी। इनमें रसोई के सामान से लेकर फर्नीचर, फुटवियर और बच्चों के खिलौने तक शामिल हैं। वहीं, स्पोर्ट्स गुड्स और माइक्रोफोन जैसे आइटम सस्ते होंगे।
किचन इन्ग्रेडिएंट्स: तेल, बटर घी, पीनट बटर, मक्का, सोया फायबर, सोया प्रोटीन, अखरोट।
किचन एप्लाएंस: वाटर फिल्टर, फूड ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिलर, रोस्टर।
सजना-संवरना महंगा
अब सजना-संवरना भी महंगा पड़ेगा। कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन महंगी होगी। बिजली की प्रेस भी महंगी होगी।
ग्रूमिंग: कंघा, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, जूता, हेयर क्लिप, हेयर ड्रायर, शेवर, हेयर रिमूविंग एप्लाएंस।
लाइफस्टाइल: वाटर हीटर, फर्नीचर, लैम्प, लाइट फिटिंग, खिलौने, घंटी, टेबल फैन, सीलिंग फैन, ब्लोअर।
ये भी महंगे
रत्न, मेडिकल इक्विपमेंट, शीशे का सामान, ट्रॉफी, सिगरेट, तम्बाकू, तम्बाकू महंगी होगी।
सिर्फ ये सस्ते
न्यूजप्रिंट, स्पोर्ट्स गुड्स, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रिक वाहन, रॉ शुगर, प्लास्टिक केमिकल।
भास्कर सर्वे में 67% लोगों ने बजट को खराब बताया
बजट के बाद भास्कर ने बजट पर लोगों की राय जानी। ऑनलाइन सर्वे में 67.5% लोगों ने बजट को खराब बताया। 8% ने इसे अच्छा कहा, तो 15.9% ने बजट को बहुत अच्छा कहा। 8.5% लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।