आवाज़ जनादेश/ब्यूरो चंबा
हिमाचल के *चंबा* से इंदौरा जा रही सरकारी बस में यात्री से पुलिस ने साढ़े नौ लाख रुपये बरामद किए। यात्री के पास रुपयों को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे। रुपयों को आबकारी और कराधान विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। *पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस की टीम ने बनीखेत के पास नाका लगा रखा था। चंबा से इंदौरा जा रही सरकारी बस को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। इसी दौरान बस की सीट नंबर 25 पर बैठा यात्री नीरज कपूर, पुत्र राम कपूर, निवासी अमृतसर घबरा गया और उसने भागने का प्रयास किया।*
पुलिस ने उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान उससे नौ लाख रुपये मिले। इतनी बड़ी रकम को लेकर जब यात्री से यात्रा करने बारे पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वह खुद को आभूषण कारोबारी बता रहा था।
*पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि सरकारी बस में यात्री से पुलिस ने साढ़े नौ लाख रुपये जब्त किए हैं। इस राशि को आबकारी और कराधान विभाग के पास सुपुर्द कर दिया गया है।