चंबा* : गुमशुदा पति की तलाश को लेकर शहर की एक महिला ने एसपी चंबा को ज्ञापन सौंपा। *ज्ञापन के माध्यम से अंशू पत्नी जितेंद्र महाजन निवासी मोहल्ला चौगान ने बताया कि उसका पति विद्युत बोर्ड में कार्यरत है। सात जनवरी को सुबह पौने आठ बजे वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था,* लेकिन, इसके बाद से वह दोबारा घर वापस नहीं लौटा। जितेंद्र के घर वापस न लौटने पर स्वजनों ने उसकी जगह-जगह तलाश की गई तथा रिश्तेदारों व दोस्तों से भी संपर्क साधा, लेकिन, इसके बावजूद उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। महिला ने एसपी चंबा से मांग करते हुए कहा कि उसके पति को जल्द से जल्द खोजा जाए।