आवाज़ जनादेश
काजा उपमंडल में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। एसडीएम जीवन सिंह नेगी बतौर मुख्यअतिथि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान कर्मचारियों को शपथ भी दिलवाई गई। एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को मतदान के अधिकार के रूप में एक बहुत बड़ा हक प्रदान किया है। मतदान के माध्यम से न केवल हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेते हैं, बल्कि देश का भविष्य भी चुनते हैं, इसलिए हमें निर्वाचन प्रक्रिया में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय ‘मजबूत लोकतन्त्र के लिए निर्वाचन साक्षरता’ है। यह दिवस भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करना है, जिनकी आयु पहली जनवरी, को 18 वर्ष हो चुकी हो। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें फोटो पहचान पत्र सौंपे गए हैं।
काजा लाहुल स्पीति मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Date: