तेलका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने खेल कौशल दिखाया। युवा दिवस के उपलक्ष्य पर अनिल ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अनिल ठाकुर ने युवाओं को नशे से बचने के उपाय बताएं। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम चलाने का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त तथा संस्कार युक्त बनाना है, जोकि प्रशंसा योग्य कार्यक्रम है। समाज भी इस प्रकार के कार्यक्रम में जुड़कर राष्ट्र के युवाओं की उन्नति में भागीदारी सुनिश्चित करे। इस मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया, *जिसमें फाइनल मैच जसौरगढ़ तथा तेलका के बीच हुआ। जिसमें जसौरगढ़ विजय रहा।* वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें लंबी कूद में सीमा, शॉटपुट में मनीषा तथा दौड़ में पूजा प्रथम रही। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री घनश्याम सोनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाती है, तथा समाज में जागरूकता लाने का काम करती है। समाज में कुरीतियों के खिलाफ समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद कार्य करती रहेगी ताकि विश्व पटल पर भारत का ध्वज लहरा सके।