जयराम सरकार की कड़ी कार्यवाही के बाद छः ढाबों को किया ब्लैक लिस्ट

Date:

आवाज़ जनादेश-:  हिमाचल प्रदेश सरकार जनता के हितों में एक बड़ी कारवाही कि है विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जंहा हिमाचल पथ परिवहन की बसे रुकती थी वँहा पर यात्रियों से मनमर्जी से पैसे बसूले जाते है इतना ही नही कई बार इसका विरोध करने पर बस यात्रियों से मार पीठ की बर्दत भी सामनेआती रहती थी । ऐसे में सरकार का यह सराहनीय कदम माना जा रहा है हालांकि सरकार ने पिछली बार भी पाँच ढाबे ब्लैक लिस्ट किये थे और अब एक बार फिर इतनी कड़ी करवाई परिवहन विभाग की तरफ से शिकायत मिलने पर की गयी है !

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की ओर से चयनित ढाबों में यात्रियों से खाने के ज्यादा दाम वसूलने पर छह ढाबा, रेस्तरां को सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया। अब इन ढाबा और रेस्तरां पर एचआरटीसी की बसें नहीं रुकेंगी।

ब्लैक लिस्ट ढाबों की लिस्ट :-
रेस्तरां में ग्रीन वैली करनाल
फौजी वैष्णव ढाबा काला अंब
राधिका ढाबा बडूई
तेजू दा ढाबा नेहरियां और मामा रसोई ब्रह्मपुखर 
हवेली रेस्तरां हरा बाग सुंदरनगर शामिल है। हाल ही में परिवहन मंत्री ने इस ढाबे का निरीक्षण किया था। निगम के निदेशक मंडल ने इसकी पुष्टि की है।

निगम ने यात्रियों को उचित दरों पर नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में 113 ढाबे चयनित किए हैं। साधारण बसों के यात्रियों के लिए इन ढाबों में 60 रुपये खाना, चाय 10 रुपये, परांठा 20 रुपये में, जबकि वोल्वो एवं वातानुकूलित डीलक्स गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खाना 165 रुपये, चाय 10 रुपये तथा परांठा 20 रुपये में मिलता है। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि अगर इस संबंध में शिकायत हो तो वे तुरंत बस चालक, परिचालक के पास अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष नंबर 94180-00460 और 0177-2656106 पर प्रबंध निदेशक से भी शिकायत कर सकते हैं।

160 रुपये की दाल और 80 रुपये प्लेट चावल बेचने वाले ‘अपनी हवेली रेस्टोरेंट हरा बाग’ सुंदरनगर को एचआरटीसी ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। शिकायत मिलने पर रविवार को निगम के ही एक कर्मी को सामान्य बस यात्री के तौर पर ढाबे में भेजा गया।

निगम कर्मी से भी ओवर चार्जिंग हुई, जिसके बाद सोमवार को ढाबे को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी कर दिए। इस ढाबे का 240 रुपये का बिल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था। एचआरटीसी प्रबंध निदेशक डॉ. यूनुस ने बताया कि अगर किसी ढाबे में इन नियमों की अनदेखी की जा रही है तो यात्री इसकी शिकायत करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...