आवाज़ जनादेश/राजगढ
भाजपा पच्छाद मण्डल ने प्रदेश केबिनेट की कल आयोजित बेठक मे मन्त्रिमण्डल द्वारा पच्छाद विधान सभा क्षैत्र की कई योजनाओं को स्वीकृति देने पर आभार प्रकट किया है । मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू , पंचायत समिति राजगढ के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मण्डल महामंत्री सुरेश ठाकुर, नरेंद्र गोसाई , मण्डल उपाध्यक्ष राजपाल ठाकुर, अनूप शर्मा, IMC चेयरमैन नरेंद्र ठाकुर, मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन सूरी, सतीश ठाकुर, मुनीश ठाकुर, सोमदत्त ठाकुर, नीरज चौधरी, रीना ठाकुर, उमा कश्यप,अरुण चौहान आदि नेताओ ने संयुक्त बयान में राजकीय उच्च पाठशाला गडोल पीड़ग, व सिरमौरी मन्दिर को राजकीय वरिष्ठ पाठशाला का दर्जा बढ़ाने व राजकीय वरिष्ठ पाठशाला वसांह में विज्ञान की कक्षायें शुरू करने व खेरी व नैनाटिककर डिस्पेन्सरी से वेटनरी हस्पताल का दर्जा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज , ग्रामीण विकास व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप का आभार प्रकट किया है । उपरोक्त नेताओ ने कहा कि जयराम सरकार बनने के बाद पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है व जयराम सरकार ने पच्छाद में 300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृत करके पच्छाद वासियो को तोफा दिया है इसके इलावा अनेको लाभकारी योजनाओ से आम जनता लाभ ले रही है जिसके लिये जयराम सरकार का आभार प्रकट करते है।।