वीओ:-आज उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर वाराणसी के कचहरी में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर न्यायिक कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार किया।वहीं दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय ने कहा कि आज हम लोगो ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत हम लोगो ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग उठाई है जिस तरह से अधवक्ताओ को धमकी दी जा रही है ,हत्या कर दी जा रही है ,ऐसे में अधिवक्ता अपने कार्य को कैसे करेगा ।जिस तरह डॉक्टरों व सीए को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है वैसे ही अधिवक्ताओं को भी सुरक्षा देनी चाहिए।इन्ही मांगो को लेकर हम सब आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
बाइट:-प्रेम शंकर पांडेय(दी सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी)