पच्छाद में विकास का डबल इंजन जैसे नारे खोखले साबित

Date:

आवाज़ जनादेश-: दो माह पूर्व ही भाजपा नेताओ की पुरी फोज पच्छाद में डेरा लगाये बैठी थी और यहाँ के लोगो को बड़े बड़े सपने दिखाकर उपचुनाव में जीत भी हासिल कर ली , लेकिन आज बर्फबारी के बाद पच्छाद की जनता बिजली , पानी और यातायात जैसी समस्याओं से जूझ रही है तो कोइ भी भाजपा नेता लोगो की खबर नही ले रहा | सांसद भी हमारा , विधायक भी हमारा और विकास का डबल इंजन जैसे नारे खोखले साबित हुए | यह बात पच्छाद के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर , अजय चौहान , सुधीर ठाकुर , अनुज ठाकुर व् राम किशन आदी कांग्रेस नेताओ ने जारी प्रेस विज्ञप्ती में कही | कांग्रेस नेताओं ने सयुंक्त ब्यान में कहा कि विधायक की अपनी पंचायत में ही दीपक तले अँधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है जहाँ बर्फबारी के 8 दिन बाद भी लोग बिजली आने का इंतजार कर रहे है | दूरदराज की पंचायतो में क्या आलम होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है | यहाँ तक की नगर पंचायत राजगढ़ के कुछ वार्डो में भी बिजली आने में 6 दिन लग गये | राजगढ़ के पझोता व् रासूमांदर में बिजली गुल हुए 9 दिन बीत चुके है और अगले कई दिन बिजली आने की कोइ सम्भावना नही है | पानी की आपूर्ती का भी यही आलम है और दर्जनों पंचायतो की सड़के अभी तक अवरुद है जिससे यातायात ठप पड़ा है | विभागीय कर्मचारियों की कमी के बावजूद विभाग अपना पूरा जोर लगा रहे है लेकिन न तो सांसद और न ही विधायक द्वारा कोइ विशेष प्रयास किये गये | स्टाफ की कमी की पोल भी सबके सामने खुल कर रह गई है | कहाँ तो दोनों को समस्या के निवारण के लिए अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए थे लेकिन पच्छाद के दोनों नेता स्कूलों के वार्षिक समारोह तक ही सिमित है और जनता की समस्याओं से उनका कोइ सरोकार नही है | इस मुश्किल घड़ी में दोनों को जनता के बीच आकर बताना चाहिए कि उनके स्तर पर क्या विशेष प्रयास किये गये | भाजपा की कथनी और करनी का पता पच्छाद की जनता को लग चूका है | कांग्रेस नेताओं ने सांसद व् विधायक से अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था कर पच्छाद की जनता की समस्याओं का निवारण करने की मांग की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...