आवाज़ जनादेश फ़िरोज़ाबाद
हिल गई आफिसों की दीवारें, शोरूम की खिड़कियां, जमीन तक हिली
रहीं चर्चायें आखिर किसका और कैसा था यह धमाक-पता नहीं चला सटीक कारण
फिरोजाबाद-शहर में आज दोपहर फिर एक तेज धमाके की आवाज लोगों ने न केवल सुनीं बल्कि महसूस भी की, यहां तक कि लोगों के अनुसार उनके आसपास आॅफिसों की दीवारें, शोरूम की खिड़कियां तो कईयों के अनुसार सड़क तक को हिलना महसूस किया, किसी ने बताया कि जेट फाइटर आसमान से गुजरा तो चर्चायें यह भी होती रहीं आखिर किसकी और कैसी आवाज थी यह पूर्व में भी बीते दिनों ऐसी ही आवाज हुई थी फिलहाल कोई सटीक कारण इसका पता नहीं चल सका