फिरोजाबाद-थाना रामगढ़ क्षेत्र चनौरा खत्ताघर पर बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल एजेंसी मथुरा की गाड़ी टाटा मैक्स पिकअप सफेद कलर को नगर निगम एई अतुल पांडे व परिवर्तन दल की टीम ने मथुरा का बायो मेडिकल वेस्ट चोरी छिपे यहां डालने के दौरान मौके से पकड़ लिया। इस दौरान गाड़ी का चालक मथुरा के मंडी चौराहा निवासी दिनेश कुमार पुत्र कालीचरन को भी पकड़ा है-नगर आयुक्त विजय कुमार ने घटना को लेकर बताया कि चनौरा हमारी डम्प साइट है वहां से हमारी टीम में एई अतुल कुमार पांडे व परिवर्तन दल टीम ने मथुरा की बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल एजेंसी की गाड़ी चालक सहित पकड़ी है, चालक ने बताया है कि मथुरा टूण्डला आदि स्थानों से बायो मेडिकल वेस्ट कलेक्ट करती है यह एजेंसी, क्योंकि यह यहां बायो वेस्ट यहां डाला जा रहा था को लेकर जुर्माने की कार्यवाही हमारे द्वारा की जा रही है
निगम टीम ने पकड़ी बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल एजेंसी मथुरा की गाड़ी
Date: