आवाज़ जनादेश
नए साल में शादियों के शुभ मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं और पूरे साल के दौरान 101 दिन शादियों के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे यानि इन दिनों बजेगी शहनाई। पूरे साल के दौरान सितंबर महीना बिना शादियों के गुजरेगा जबकि सबसे छोटा महीना कहे जाने वाले फरवरी महीने में शादियों के लिए 18 दिन शुभ हैं। एस्ट्रोलॉजी पर रिसर्च बुक लिखने वाले साहित्यकार गुरमीत बेदी के मुताबिक जनवरी माह में 16 , 17 , 18, 19, 20 , 23, 26, 29 , 30 व 31 तारीखें शादियों के लिहाज से शुभ हैं।
इसी तरह फरवरी में 1,3, 4,9,10,11,12,13,14,15,16,17,18,19,20, 25, 27 व 28 फरवरी को शादियों के शुभ योग हैं। मार्च महीने में 1, 2, 3, 4 , 8,11,12 व 13 तारीखें शादियों के मुख्य मुहूर्त हैं। अप्रैल महीने में सिर्फ 8 दिन शहनाई बजेगी और इसके लिए 1,2,3, 6,,14,15,26 व 27 अप्रैल शुभ हैं। मई महीने में 10 दिन 1,2,3,4,5,10,11,17,19 व 24 मई, जून में 13, 15,25,27,28,29 व 30 जून, जुलाई माह में 1,2,6,7,12,17,,23,25,26, 28, 29 व 30 जुलाई को शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। अगस्त महीने में 4,7,8,13,21,23,25,30 व 31 अगस्त शादियों के लिहाज से शुभ है। इस साल सितंबर महीने में शादियों का कोई मुहूर्त नहीं निकल रहा। लेकिन अक्टूबर में 19 ,20 ,24 ,25, 29 , 30 व 31 अक्टूबर को शादियों के योग हैं। नवंबर में सिर्फ 6 दिन शादियों का योग बन रहा है और वह 9, 12, 18, 26 ,29 व 30 तारीख को है। दिसंबर में भी 6 दिन शहनाई बजेगी और इसके लिए 1,2, 6, 7 , 8 व 10 तारीखें सर्वाधिक शुभ हैं।
साल 2020 में 101 दिन बजेगी शहनाई, फरवरी में सर्वाधिक शादियों के मुहूर्त
Date: