चंबा – सलूणी-मंजीर-देवी-डियुर पेयजल योजना पर विभाग की ओर से 46 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर भी करवा दिए हैं। संबंधित ठेकेदार को तीन सालों के भीतर पेयजल योजना का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
पेयजल योजना से उपमंडल की 20 पंचायतों की पेयजल किल्लत दूर होगी। पेयजल योजना से बीस पंचायतों की डेढ़ सौ बस्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। तीस हजार से अधिक आबादी इस पेयजल योजना का लाभ उठाएगी। इस योजना को स्वीकृति मिलने पर लोगों में खुशी है।
पंचायत समिति उपाध्यक्ष योग सिंह गौतम, मंजीर के प्रधान नरेंद्र कुमार, दिघाई प्रधान महेशो देवी, सूरी प्रधान लीला देवी, खरल के बीडीसी सदस्य किशोरी लाल, बीडीसी सदस्य बिंदिया ठाकुर और मुकेश शर्मा ने बताया कि उपरोक्त पेयजल योजना से ग्राम पंचायत सलूणी, खरोटी, लिग्गा, खरल, सियुला, सालवां, मोडा, सेरी, दिघाई, मंजीर, ब्याणा, सिंगाधार, डियुर, डांड, पुखरी सहित अन्य पंचायतें लाभान्वित होंगी।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर का आभार जताया है। आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता सरवन कुमार ने बताया कि उपरोक्त योजना के टेंडर हो चुके हैं। तीन सालों में पेयजल योजना का कार्य भी पूरा हो जाएगा। ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।