प्रदेश भर में आज से बारिश-बर्फबारी-मौसम विभाग

Date:

शिमला – हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई है। राज्य में तीन जनवरी को भी यह क्रम जारी रहेगा। विभाग की मानें तो चार जनवरी को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। हालांकि पांच जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, जबकि छह व सात जनवरी को राज्य में फिर से अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। इन दिनों हिमाचल फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है। बुधवार को आसमान में बादलों के घिरने से अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट रिकार्ड की गई है। अधिकतम तामपान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। चंबा के पारे में सबसे ज्यादा तीन डिग्र्री की गिरावट आई है। इसके अलावा शिमला, सुंदरनगर, कल्पा, कांगड़ा, बिलासपुर व केलांग के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई है। केलांग का अधिकतम तापमान फिर से लुढ़क कर माइनस में पहुंच गया है। नाहन व ऊना के तापमान को छोड़कर शेष हिमाचल के तापमान में गिरावट रिकार्ड दर्ज की गई है। राज्य के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आंकी गई है। कल्पा, केलांग, सोलन, मनाली व कुफरी का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। सुंदरनगर, भुंतर व डलहौजी का तापमान शून्य डिग्री आंका गया है। वहीं, राज्य के शिमला, चंबा व ऊना में भी रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में आगामी दो दिनों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। राज्य में पांच जनवरी को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि छह व सात जनवरी को फिर से अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। इससे राज्य फिर से शीतलहर की चपेट में आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...