12 विशेषज्ञ डाक्टर बर्खास्त
शिमला – बांड की शर्त को तोड़कर सरकारी नौकरी से फरार हुए हिमाचल के 12 विशेषज्ञ डाक्टरों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के कुल 37 डाक्टरों को भगौड़ा घोषित किया है। इनमें दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बांड की राशि सरकार को जमा करा दी है। एक चिकित्सक ने कार्रवाई के डर से सरकारी सेवाओं में वापस हिमाचल में ज्वाइनिंग दे दी है। इसके तहत 22 चिकित्सकों के खिलाफ एचपी प्रिवेंशन ऑफ स्पेसिफिक क्रप्ट प्रेक्टिसिज एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विशुद्ध रूप से भगौड़ा साबित हो चुके 22 स्पेशलिस्ट डाक्टर्स को सरकार ने डिसमिस कर दिया है। सरकार की इस कार्रवाई के बाद नामजद हुए स्पेशलिस्ट डाक्टरों के वीजा-पासपोर्ट भी जारी होने में कानूनी अड़चनें आएंगी। अहम है कि सरकारी सेवाओं से निकाले गए इन चिकित्सकों के खिलाफ राज्य सरकार ने क्रिमिनल प्रोसीडिंग भी शुरू कर दी है। राज्य सरकार के खर्चे पर स्पेशलिस्ट बने इन डाक्टरों का मामला स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो को भेजा जा रहा है। आरोप है कि हिमाचल सरकार ने अपने एमबीबीएस चिकित्सकों को सरकारी खर्चे पर स्पेशलिस्ट डाक्टर बनाया है। स्पेशलिस्ट बनने के बाद चिकित्सक प्रदेश से बाहर निजी संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके चलते हिमाचल सरकार ने यह बड़ी कार्रवाई की है। बताते चलें कि एमबीबीएस के बाद चिकित्सकों के लिए स्पेशलिस्ट की डिग्री सरकारी खर्चे पर हासिल करने का प्रावधान है। इसी के तहत राज्य के कई डाक्टर स्पेशलिस्ट बनते हैं। इसके लिए हिमाचल सरकार प्रति चिकित्सक 30 से 40 लाख रुपए खर्च करती है। स्पेशलिस्ट बनने के बाद चिकित्सकों को अपने प्रदेश के भीतर सेवाएं देने के लिए बाध्य किया जाता है। इसके लिए बाकायदा हिमाचल सरकार ने बांड की शर्त लागू की है। सरकारी सेवा से बर्खास्त किए गए सभी चिकित्सकों ने भी बांड भरा था। बावजूद इसके कई चिकित्सक सरकार को गच्चा देकर गायब हैं। सरकार को खुफिया एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सरकारी सेवाओं से फरार चल रहे चिकित्सक दूसरे निजी संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। इस कारण हिमाचल सरकार ने इन चिकित्सकों को सरकारी सेवा से बाहर कर इनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
*इन विभागों के स्पेशलिस्ट डिसमिस*
एमएस आई
एमएस ओबीजी
एमडी पिडियाट्रिक्स
एमएस सर्जरी
एमडी मेडिसिन
ओबीजी
मेडिसिन
ओबीजी
ऑर्थो
रेडियोलॉजी