दिव्यांग युवक ने खोले देश के नयन

Date:

मंडी. हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित आईटीआई (ITI Student) में पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक की भले ही आंखों (Blind) की रोशनी चली गई है, लेकिन उसकी प्रतिभा के प्रदर्शन के बाद सभी वाह-वाह कर उठते हैं. अशोक कुमार ने बचपन से पढ़ाई के साथ साथ रेडियो पर कलाकारों की अवाजें (mimicry) सुन उनकी हुबहू नकल निकालने में निपुणता हासिल कर ली. आज अशोक कुमार के पास इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी कलाकार की आवाज निकाल सकता है. इस युवक का नाम अशोक कुमार है और प्रदेश के बिलासपुर जिला की तहसील झंडूता के झबोला गांव का निवासी है. इस दृष्टिहीन युवक को बचपन से ही माता-पिता का प्यार नहीं मिला है. अशोक कुमार और उसकी बड़ी बहन भी बचपन से ही आंंखों से नहीं देख सकते हैं. विडंबना यह है कि इन दृष्टिहीन भाई-बहन को माता-पिता ने छोड़ दिया और उन्होंने अपनी नई दुनिया बसा ली. अब दोनों बच्चों की परवरिश का जिम्मा ताया-ताई पर है. ताया ने अशोक कुमार को शिमला के ढली में विशेष बच्चों के स्कूल में पढाई के लिए दाखिला दिलवाया. अशोक ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदरनगर स्थित सरकारी आईटीआई संस्थान में पढाई के लिए दाखिल हुआ
https://www.youtube.com/channel/UClfpD4t4nOedl49ZQd7LK_Q

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...