मंडी. हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित आईटीआई (ITI Student) में पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक की भले ही आंखों (Blind) की रोशनी चली गई है, लेकिन उसकी प्रतिभा के प्रदर्शन के बाद सभी वाह-वाह कर उठते हैं. अशोक कुमार ने बचपन से पढ़ाई के साथ साथ रेडियो पर कलाकारों की अवाजें (mimicry) सुन उनकी हुबहू नकल निकालने में निपुणता हासिल कर ली. आज अशोक कुमार के पास इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी कलाकार की आवाज निकाल सकता है. इस युवक का नाम अशोक कुमार है और प्रदेश के बिलासपुर जिला की तहसील झंडूता के झबोला गांव का निवासी है. इस दृष्टिहीन युवक को बचपन से ही माता-पिता का प्यार नहीं मिला है. अशोक कुमार और उसकी बड़ी बहन भी बचपन से ही आंंखों से नहीं देख सकते हैं. विडंबना यह है कि इन दृष्टिहीन भाई-बहन को माता-पिता ने छोड़ दिया और उन्होंने अपनी नई दुनिया बसा ली. अब दोनों बच्चों की परवरिश का जिम्मा ताया-ताई पर है. ताया ने अशोक कुमार को शिमला के ढली में विशेष बच्चों के स्कूल में पढाई के लिए दाखिला दिलवाया. अशोक ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुंदरनगर स्थित सरकारी आईटीआई संस्थान में पढाई के लिए दाखिल हुआ
https://www.youtube.com/channel/UClfpD4t4nOedl49ZQd7LK_Q
दिव्यांग युवक ने खोले देश के नयन
Date: