ब्यूरो सोलन 12 अक्टूबर (रमेश ठाकुर ) कंडाघाट शिक्षा खंड के तहत केंद्रीय प्रारम्भिक पाठशाला कुफटू के प्रशासनिक क्षेत्र में आने वाली राजकीय प्राम्भिक पाठशाला जोखाघाटी का भवन असुरक्षित हैं । उपायुक्त के निर्देशों से बनी कमेटी ने इसे असुरक्षित घोषित कर गिरने के निर्देश दिए है । एक तरफ विभाग के पास इसे गिराने के लिए पैसे नही है तो दूसरी तरफ मजबूरी में बच्चों की कक्षाओं को जान जोखिम में डालकर बिठाना पड़ रहा है ।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद ,सदस्या हेमावती , सुनीता देवी व जमुना देवी ने एक लिखित बयान में स्कूल भवन की बदहाली बयान करते हुए कहा कि स्कूल में तीन कमरे हैं जिनमे से दो कमरे दयनीय व असुरक्षित स्थिति में हैं । स्कूल प्रबंधन समिति ने मामला उपयुक्त सोलन से उठाया था । इस पर उन्होंने एस डी एम कंडाघाट की अध्यक्षता में कमेटी का गठन व जांच करवाने के बाद 28 अगस्त 2018 को इसे गिराने के आदेश दिए । इसके बाद विभाग के पास इसको गिराने के लिए धनराशि नही है । बच्चो के लिए अतिरिक्त कमरे न होने के कारण व एक ठीक हालात में कमरे में पांच कक्षाओं की पढ़ाई न होने के कारण असुरक्षित भवन के एक कमरे में भी कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं । प्रबंधन समिति व क्षेत्र की जनता बार – बार असुरक्षित भवन को गिराकर नया भवन बनाने की मांग करते आ रहे है पर कोई सुनने वाला नही । उंन्होने बताया कि विभाग को भवन गिराने के लिए बजट देने व भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं । क़ाबिले ज़िक्र हैं कि अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता लगी रहती हैं और विभाग प्रशासन व सरकार चिंतामुक्त किसी हादसे के इंतजार में है ।
क्या कहते है अध्यापक
स्कूल के अध्यापक ईश्वर कुमार ने पुष्टि की कि मजबूरी में एक असुरक्षित कमरे में भी कक्षाएं बिठानी पड़ती हैं । उंन्होने बताया कि भवन को असुरक्षित व गिरने के आदेश उपायुक्त ने दिए हैं ।
क्या कहते है अधिकारी
केंद्रीय मुख्याध्यापक मेदराम ने कमरे की हालत खराब व असुरक्षित होने की पुष्टि की । और कहा कि प्रबंधन समिति ने भवन गिरने की मांग एस एस ए को भेजी है । उन्होने पुष्टि की कि स्कूल में तुरंत अतिरिक्त कमरों के निर्माण की आवश्यकता है ।
उपायुक्त ने भवन दिए गिराने के आदेश
Date: