आज 10 अक्तूबर 2019 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर स्व्यंसेवी संस्था ब्लैक ब्लैंकेट वेल्फ़्यर सोसाइटी ( black blanket welfare education society NGO ) ने ग्राम पंचायत “थड़ी” (शोघी) शिमला में “मानसिक स्वास्थ्य” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया , कार्यक्रम में ब्लैक ब्लैंकेट वेल्फ़्यर सोसाइटी के सदस्यों ने डबल्यूएचओ (WHO) के इस वर्ष के थीम “ आत्महत्या की रोकथाम “ पर उपस्थित्त लोगो को जानकारी दी ।
ब्लैक ब्लैंकेट वेल्फ़्यर सोसाइटी की सचिव मीनाक्षी रघुवंशी के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आज पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है , मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम करने की अवश्यकता है , इसी कड़ी में आज थड़ी पंचायत में कार्यक्रम रखा गया है जिसमे ग्राम पंचायत थड़ी के सदस्यों सहित महिला मंडल मझेड , महिला मंडल पवाड़ , युवा मण्डल कथेशर (पवाड़) , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय शोघी छात्राओं समेत लगभग 80 लोग शामिल हुए , कार्यक्रम में पंचायत प्रधान श्रीमती आशा कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।
संस्था सचिव मीनाक्षी रघुवंशी ने जानकारी दी की कार्यक्रम में संस्था द्वारा नशे की विकराल होती जा रही समस्या , आत्महत्या व मानसिक बीमारियों के आंकड़े सांझा कर विषय की गंभीरता का आभास कराया गया व युवाओं में पनप रहे मानसिक तनाव व नकारात्मक विचारों को खुद को कैसे बचाए विषय पर चर्चा की गई ।
संस्था सचिव ने बताया की उपस्थित लोगो को जानकारी दी गई की किस तरह योग द्वारा अपने जीवन में सकारात्मक विचार लाये जा सकते हैं व काउन्सलिन्ग द्वारा किस तरह हम नकारात्मक विचारों से छुटकारा पा सकतें है ।
संस्था सचिव ने बताया की संस्था द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहें है जागरूकता के साथ साथ यदि किसी व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या है उसकी काउन्सलिन्ग व उपचार भी संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए संस्था उत्कृष्ट योग संस्थान के साथ मिलकर काम कर रही है ।
संस्था सचिव ने जानकारी दी की आज के कार्यकर्म में ब्लैक ब्लैंकेट वेल्फ़्यर सोसाइटी के अध्यक्ष पुनीत कुमार , हेमराज ठाकुर , दीपक शर्मा ने विचार सांझा किए व उत्कृष्ट योग संस्थान से उमेश , रमन व काजल ने योग द्वारा नकारात्मक विचारों से व व्यसन से खुद को कैसे दूर रखें इस पर चर्चा की व योग के सरल आसन व प्राणायाम सिखाया ।
संस्था सचिव ने बताया की संस्था द्वारा पिछले वर्ष भी शिमला व सोलन के शिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य पर सर्वे किया गया है जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है जल्दी है व शिक्षा विभाग से उसे सांझा करेंगे ।
कार्यकर्म के सफल आयोजन पर पंचायत प्रधान श्रीमती आशा कश्यप ने संस्था के सदस्यों को बधाई दी व भविष्य में मिलकर और अधिक कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया |