आवाज़ जनादेश –
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री ने पीटीए, पैट और पैरा टीचर्ज के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पैट, पैरा और पीटीए शिक्षकों को रेगुलर किया जाएगा। हालांकि इनका मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सरकार भी मामले पर कोर्ट में समय-समय पर अपना पक्ष रख रही है। कोर्ट के फैसले के बाद सरकार इन शिक्षक ों का पदनाम समाप्त कर देगी और इन्हें रेगुलर शिक्षकों में शामिल कर दिया जाएगा।
वर्तमान शिक्षा ने बताया असली कलयुग का मतलब
टीचर्स-डे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले; यह कैसी पढ़ाई, स्कूलों में लगाने पड़ रहे सीसीटीवी कैमरा
– राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब स्कूल-कालेजों में ऐसी परिस्थितियां आ गई हैं कि छात्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने पड़ रहे हैं। सरकार को भी करोड़ों रुपए का बजट सीसीटीवी कैमरा पर खर्च करना पड़ रहा है, वहीं जिला व ब्लॉक में शिक्षक औचक निरीक्षण पर जा रहे हैं या नहीं, इसके लिए भी उनके मोबाइल में जीपीएस लगाया जा रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लगता है कि सच में यह कलयुग है, यहां छात्र तो दूर बल्कि शिक्षकों पर भी विश्वास नहीं किया जा रहा। उन्होंने मंच से कहा कि समाज की इस सोच को बदलना है, तो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना होगा।
हर साल हो शिक्षा जगत की समीक्षा
राज्यपाल का सुझाव; वर्ष भर क्या नया किया, मंथन करना जरूरी
शिमला – हर साल शिक्षक दिवस पर शिक्षा को लेकर समीक्षा होनी चाहिए। इस दौरान यह आकलन करना चाहिए कि एक साल में शिक्षा के क्षेत्र में कितना विकास हुआ है, वहीं शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सरकार के प्रयास कितने सफल हुए हैं। यह बात राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में मुख्यातिथि कलराज मिश्र ने कही।
शिमला में 12 शिक्षकों को मिला स्टेट अवार्ड
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने किए सम्मानित, इस बार एक भी शिक्षिका को नहीं मिला पुरस्कार
शिमला- शिमला के पीटरहॉफ में शिक्षक दिवस के मौके पर गरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मान प्रदान किए। इस दौरान राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित शिक्षकों को प्रशास्ति पत्र भी दिए गए। हैरानी कि बात है कि इस बार स्टेट व नेशनल अवार्ड में एक भी शिक्षिका को अवार्ड नहीं मिला। फिलहाल इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रधान सचिव शिक्षा केके पंत, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल, उच्च निदेशक अमरजीत शर्मा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। स्कूली विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों में यजनीश कुमार प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदूर (हमीरपुर), सत्यपाल सिंह प्रवक्ता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट (सोलन), संतोष कुमार चौहान डीपीईए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल (शिमला), नेत्र सिंह टीजीटी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमांद (मंडी), नंद किशोर शास्त्री वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार (सोलन), जितेंद्र मन्हास जेबीटी प्राथमिक पाठशाला नेरी (ऊना), विजयपुरी जेबीटी प्राथमिक पाठशाला खारटी (कांगड़ा), नारायण दत्त जेबीटी प्राथमिक पाठशाला लाणा मियूता (सिरमौर), आशा राम जेबीटी प्राथमिक पाठशाला नंद (बिलासपुर), प्रदीप मुखिया जेबीटी प्राथमिक पाठशाला रोहडू (शिमला), युद्धवीर जेबीटी प्राथमिक पाठशाला सुंदला (चंबा), नरेश कुमार टीजीटी माध्यमिक पाठशाला सिराज-2 (मंडी) शामिल रहे।
दिल्ली में राष्ट्रपति ने नवाजे चंबा के शिक्षक
गुरुवार को चंबा के ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक विकास महाजन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा। विकास महाजन का कहना है कि उनके लिए यह अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने उन्हें उनके नाम से पुकारकर बधाई भी दी। इस अवसर उन्हें राष्ट्रपति भवन में घूमने का भी मौका मिला। बता दें कि चंबा के उक्त शिक्षक ने सरकारी स्कूल में इनरोलमेंट बढ़ाने को लेकर कई नए प्रयास किए।
शिक्षक ही बच्चों का रोल मॉडल
कुल्लू में टीचर फेस्ट पर बोले वन मंत्री, अहम योगदान पर नवाजे अध्यापक
कुल्लू – टीचर बच्चे का रोल मॉडल है। मां-बाप से ज्यादा टीचर के ज्ञान को बच्चा जल्द सीख पता है और बच्चा हर बात को पकड़ लेता है। यह उद्गार परिवहन, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित रथ मैदान में शिक्षक कल्याण, शिक्षक भवन समिति एवं ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित टीचर फेस्ट में बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने कहा कि टीचर है, तो भविष्य है। शिक्षक ही आईएएस, इंजीनियर, एचएएस, खिलाड़ी, नेता बनाते हैं। मंत्री ने इस दौरान टीचर होम कमेटी के साथ-साथ सभी शिक्षकों को बधाई दी।वन मंत्री के हाथों मैरिट लिस्ट में रहने वाले सीसे स्कूल सुल्तानपुर, सीसे स्कूल आनी, सीसे स्कूल बंजार, सांईस्टार स्कूल कुल्लू, स्नोर वैली स्कूल बजौरा को सम्मानित किया गया। वहीं, स्पोर्ट्स अचीवमेंट के लिए डीपीई मोहित मेहता पीज, डीपीई देव चंद खराहल, पीईटी संजीव कुमार रायसन, कल्चर अचीवमेंट के लिए धीरज सागर प्रवक्ता सुल्तानपुर, त्रिलोक ठाकुर जेबीटी कुल्लू-दो के साथ सेवानिवृत्त अध्यापकों में हरिदत्त शर्मा और अन्य अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
सरकार के लिए बट्टा बना भत्ता
हमीरपुर – हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच मंत्रियों-विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ाने के तीन विधेयक पारित हो गए। सदन के भीतर आधे घंटे की चर्चा के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष ने हां में हां मिलाई और इससे संबंधित बिल सदन में पारित हो गए। अब सरकार और विपक्ष ने हां में हां मिलाकर, जो करना था, वह कर दिया, लेकिन अब बारी थी जनता की। जनता ने हर मंच से इसका विरोध किया। जहां सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फैसले के विरुद्ध भड़ास निकाल, वहीं विरोध में लोग भीख मांगने व जूता पॉलिश करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। माननीयों का यह बढ़ा हुआ भत्ता अब उनके लिए बट्टा (रोड़ा) भी बनता हुआ नजर आ रहा है।
एसएमएस के नाम पर करोड़ों ठगने वाला धरा
ऊना पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में दबोचा शातिर, एक साल से था फरार ऊना – जिला ऊना में एक कथित एडवर्टाइजिंग फर्म के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए का फर्जीबाड़ा करने वाला मुख्य आरोपी अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
शिक्षक दिवस पर राहुल ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को कहा थैंक्स
नई दिल्ली – शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन सभी लोगों का आभार जताया है, जिनसे उन्हें कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों पर तीखा तंज कसा।…
बेकाबू लपटों ने पलभर में फूंक डाले एक करोड़
डलहौजी में शार्ट सर्किट से कैफे-हैंडलूम सेंटर स्वाह डलहौजी – पर्यटक नगरी डलहौजी के गांधी चौक पर बुधवार रात्रि भड़की आग से एक कैफे व तिब्बती हैंडलूम सेंटर जलकर राख हो गया। वहीं, एक अन्य दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है।
भाषा अध्यापक का परिणाम घोषित
हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने भाषा अध्यापक पोस्ट कोड-730 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। आयोग ने 155 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे
बारिश से 82 सड़कें बंद
शिमला – हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही फिर से जनता को दिक्कते झेलनी पड़ रही है। राज्य में बीते 24 घटों के दौरान मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर में भारी बारिश रिकार्ड की गई है।
16 को मंत्रिमंडल की बैठक, होंगे अहम फैसले
शिमला – राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 16 सितंबर को होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। खास कर विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए नौकरियों को पिटारा भी खोलेगी ।
दिल्ली में आज मंडी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
मंडी – देश की राजधानी नई दिल्ली में छह सितंबर को एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी का डंका बजेगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में जिला को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए एक साल में दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
दो करोड़ से चकाचक होगी हमीरपुर की सड़क
हमीरपुर – शहर की जगह-जगह से बुरी तरह टूट चुकी सड़क अब चकाचक हो जाएगी। हथली खड्ड पुल से लेकर पक्काभरो तक सड़क का मरम्मत कार्य होगा। दो करोड़ रुपए से इस सड़क मार्ग की हालत सुधरेगी
रूस को विकास के लिए कर्ज देगा भारत
पांचवें ईईएफ सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किया एक अरब डालर की मदद का ऐलान
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए उसके साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने संसाधन से भरपूर क्षेत्र के विकास के लिए एक अरब डालर की कर्ज सुविधा देने की भी घोषणा की। पांचवें पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच दोस्ती केवल राजधानी शहरों में सरकारी बातचीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों और करीबी व्यापारिक संबंधों की मित्रता के बारे में है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने सुदूर पूर्व में कार्य करो (एक्ट फार ईस्ट) की नीति भी पेश की। रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के साथ गतिविधियों को मजबूत बनाने के इरादे से यह नीति लाई गई है।
मलेशिया से मांगा जाकिर
मोदी ने प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद संग बैठक कर उठाया प्रत्यर्पण का मुद्दा
व्लादिवोस्टक – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित पांचवें ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (ईईएफ) के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और दूसरे देशों के समकक्षों के साथ मंच साझा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ बैठक के दौरान विवादास्पद कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया। विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां संवादाताओं को बताया कि श्री मोदी ने श्री मोहम्मद से मुलाकात के दौरान धन शोधन मामले में वांछित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया। दोनों पक्षों ने यह निर्णय लिया है कि इस सबंध में अधिकारी संपर्क में बने रहेंगे और यह हमारे लिए एक महत्त्वपूर्ण मुद्दा है।
आबे से भी मिले, कई अहम विषयों पर चर्चा
व्लादिवोस्टक – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री श्ंिजो आबे से मुलाकात कर कई अहम विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट््वीट कर यह जानकारी दी। ट््वीट के मुताबिक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत हुई।
खजाना भरने को नहीं हैं नए ट्रैफिक रूल
गडकरी बोले, नियमों का पालन अनिवार्य करवाने के लिए बढ़ाया जुर्माना
नई दिल्ली – ट्रैफिक रूल के उल्लंघन को लेकर जुर्माने के नए कानून पर मचे बवाल के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने में भारी वृद्धि का फैसला कानून का पालन अनिवार्य बनाने के लिए किया गया है, न कि सरकारी खजाने को भरने के मकसद से। दरअसल, इस महीने से जुर्माने की रकम 30 गुना तक बढ़ने और सजा की अवधि में भी इजाफे का नया नियम लागू किए जाने पर कोहराम मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ-साथ गुजरात ने बढ़ी हुई दर पर जुर्माना वसूलने से इनकार कर दिया है। गडकरी ने देश में सड़क हादसों में हो रही मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके लिए कड़े जुर्माने के बिना ट्रैफिक रूल कोई मायने नहीं रखता है
एलओसी पर पाकिस्तान ने तैनात की एक और ब्रिगेड
बाग और कोटली सेक्टरों में दुश्मन के 2000 से ज्यादा सैनिक
नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के मसले पर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक और ब्रिगेड की तैनाती कर दी है। इन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एलओसी के बाग और कोटली सेक्टरों के नजदीक तैनात किया गया है। इन्हें पाक सेना ने फिलहाल आक्रामक पोजिशंस पर तैनात नहीं किया है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने एलओसी के 30 किलोमीटर के दायरे में इन सैनिकों की तैनाती की है
उन्नाव प्रकरण में पहली एफआईआर में जांच पूरी
उन्नाव – उन्नाव रेप केस मामले में पहली एफआईआर की जांच पूरी हो गई। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई जल्द लखनऊ सीबीआई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है।
आजम खान के रिजॉर्ट में बिजली चोरी
लखनऊ – रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर शिकंजा कसता जा रहा है। आजम के हमसफर रिजॉर्ट पर गुरुवार को बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा। इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई।