बारिश के बाद मंडी में तेजी से सुधर रहे हालात

Date:

जरूरी सेवाओं की तुरंत बहाली और जन जीवन सामान्य बनाने में जुटा है प्रशासन

आवाज़ जनादेश ब्यूरो
मंडी, 19 अगस्त : मंडी जिले में बीते दो दिन बरपे बारिश के कहर के बाद हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। जिला प्रशासन लगातार जरूरी सेवाओं की तुरंत बहाली और जन जीवन सामान्य बनाने में जुटा है। 
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में लगभग सभी महत्वपूर्ण सड़कों को बहाल कर लिया गया है, वहीं अधिकांश पेयजल योजनाओं को भी दुरुस्त कर लिया गया है, शेष को जल्द ठीक करने के प्रयास जारी हैं। मुख्य चुनौती ब्यास का जलस्तर बढ़ने के कारण अवरुद्ध मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बहाल करना था, इसे भी 19 अगस्त को 4 बजे बहाल कर दिया गया है। 
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए भारी बारिश से जिले में हुए नुकसान की जानकारी दी और प्रशासन के राहत-बचाव कार्यों से अवगत करवाया। इस दौरान मंडलायुक्त विकास लाबरू भी उनके साथ उपस्थित रहे। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शिमला से वीडियो कॉंफ्रेंस कर सभी जिलों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी उपायुक्तों को स्थिति से निपटने के लिए चौकसी बरतने और जरूरतमंद लोगों को तुरन्त सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए । 
ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें अवगत करवाया कि उनके निर्देशानुरूप आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा उपमंडल स्तर से लेकर जिला स्तर तक लगातार निगरानी की जा रही है। बारिश से प्रभावितों के लिए फौरी राहत दी गई है।
इसके अलावा उपायुक्त ने बारिश के दौरान लोगों को जरूरी काम के बिना घरों से न निकलने की सलाह दी है। कहा सावधान रहें, जरूरी एहतियात बरतें, और किसी आपात परिस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01905- 226201, 226202, 226203, 226204 पर संपर्क करें। आपात सेवा के ये सभी नंबर दिन-रात क्रियाशील हैं। प्रशासन हर स्थिति में लोगों की मदद के लिए तत्परता से उपलब्ध है। 
उन्होंने आपदा प्रबंुधन से जुड़े सभी अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने को कहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कूलों में छुट्टियाें का शेड्यूल तय करने के लिए जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

हिमाचल में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्वास्थ्य विभाग ने...

बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बिलासपुर में वाटर टूरिज्म...

सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को सम्मानित करेगा विभाग

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश पथ...