चमन शर्मा रिपोर्टर आनी:-दमकल विभाग की आनी स्थित चौकी के कर्मचारियों ने बाढ़ में फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बहार निकालाकर साहस का परिचय दिया है।जानकारी के अनुसार रमेश ठाकुर नामक एक व्यक्ति तपतपाती गर्मी से राहत पाने को आनी बस अड्डे के पीछे से गुजरती जलोडी खड्ड में उतरा था,और नदी की ठंडी ठंडी हवा लेने के लिये पत्थर पर बैठ गया, इसी बीच नदी में अचानक बाढ़ आ गयी और रमेश बाढ़ के बीचोबीच फंस गया।इस बात का पता जब दमकल विभाग के कर्मचारियों को चला तो,,वे फौरन सीढ़ी लेकर मौके पर पहुंचे,कर्मचारियों ने।दमकल चौकी आनी के प्रभारी एसपी बिष्ट की अगुवाई में बचाव कार्य शुरू किया और अपने साहस का परिचय देते हुए, बाढ़ में उतर सीढ़ी लगाई और बाढ़ में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
बाढ़ में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला अग्निशमन विभाग ने दिखाया साहस
Date: