शिमला – स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त को शिमला में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला में झंडा फहराएंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ दूसरे मंत्रियों का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सोलन में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह हमीरपुर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ऊना में, कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा केलांग , स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार धर्मशाला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बिलासपुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर कुल्लू, वन मंत्री गोविंद ठाकुर मंडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल नाहन में होने वाले जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विस उपाध्यक्ष हंसराज चंबा में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
सीएम 15 को शिमला में फहराएंगे तिरंगा
Date: