आ.ज. बिलासपुर सुनील ठाकुर

राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 के साथ जामली स्थान की है जहां पर सुबह करीब 11:00 बजे तीन-चार लोग स्कूल के नजदीक घूम रहे थे जब वहां पर स्थानीय लोग गए तो वहां से वह लोग भाग निकले स्थानीय लोगों की बताया कि वह लोग बच्चों बुला रहे थे जब हम वहां पहुंचे तो वहां से भाग निकले निकलने में सफल हो गए लेकिन स्थानीय लोगों ने छडोल के जाकर पकड़ लिया जानकारी के अनुसार यह लोग बिलासपुर से जामली की तरफ कंबल बेचने आए थे ।
दिन प्रतिदिन बच्चों को चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही है जिसके कारन लोगों स्थानीय लोगों ने इन लोगों को पकड़ा और गांव में ना घूमने की सलाह देते हुए इन लोगों को बिलासपुर वापस भेज दिया
स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन में फोन किया और उनके आधार कार्ड की जानकारी ली और उसके बाद उन लोगों को इस गांव में नही घूमने यह कहा उन्हें वापस भेजे गए