आवाज़ जनादेश
उपमंडल चौपाल के अंतर्गत मिनस के पास बोलेरो कैंपर लूडकी एक की मौत तीन घायल आज प्रातः 7:00 बजे के करीब थाना क्षेत्र कुपवी के सेजखड रोड पर रोहाणा बाजार से लगभग चार कि०मी० दुर एक बलेरो केम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें चार व्यक्ति सवार बताये जा रहे है । जिसमें से की एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु होनी बतलाइ जा रही है और तीन अन्य व्यक्ति घायल हुए है । तथा यह गाड़ी विकास नगर से कुपवी की और जा रही थी मृतक व्यक्ति की पहचान नवीन कुमार उम्र 24साल मादल कूपवी व घायलों में प्रेम सिंह कंवर सिंह व ईनदर सिंह शामिल है घायलों को पुलिस थाना नेरवा से मौके पर गए थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर व उनकी टीम द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जंहा पर उनहे प्रथम उपचार देने के बाद शिमला रैफर किया गया प्रशासन की ओर से मौके पर पंहूचे नायब तहसीलदार नेरवाअरून शर्मा व कानूनगो रोशन जलोटा ने 5,5,हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की ईस केस की पुष्टि एस पी शिमला द्वारा कग जा रही है इस घटना पर चौपाल कग विधायक बलबीर वर्मा ने गहरा शोक प्रकट की या ही