परमार की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
धर्मशाला।— स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार( Health Minister Vipin Singh Parmar) की अध्यक्षता में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा की रोगी कल्याण समिति( Rogi Kalyan Samiti)की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में डिजिटल भुगतान सुविधा ( Digital payment facility) आरंभ की जाएगी, जिसके लिए कैश कांउटर में स्वाइप मशीनें लगाई जाएंगी। बैठक में मरीजों के लिए ओपीडी टोकन डिस्पले सिस्टम तथा पीए सिस्टम लगाने की अनुमति दी गई। सुपर स्पेशिलिटी( Super specialty) में वाई-फाई सुविधा आरंभ करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
