16 अगस्त से 30 सितंबर तक होगा मतदाताओं का सत्यापन

Date:

कार्यालय कुल्ल /07 अगस्त 2019

एक जनवरी 2020 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम भी होंगे दर्ज यह बात आज निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल्लू जिला में भी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा किया जाएगा। जिला में मतदाता सूचियों की त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए 16 अगस्त से 30 सितंबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जाएगा।
  जिला निर्वाचन अधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, लोकमित्र केंद्र या 1950 नंबर पर उपलब्ध मतदाता हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाता अपना ब्यौरा सत्यापित कर सकते हैं। डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान-पत्र या सरकारी-अर्द्धसरकारी कर्मचारी पहचान-पत्र में से किसी एक दस्तावेज की प्रतिलिपि प्रस्तुत करके मतदाता अपना ब्यौरा सत्यापित कर सकते हैं।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी एक से 30 सितंबर तक घर-घर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। वे मृत या स्थान छोड़ चुके मतदाताओं, नए संभावित मतदाताओं और मतदान केंद्रों के भवनों का ब्यौरा एकत्रित करेंगे। डा. ऋचा वर्मा ने सभी जिलावासियों से मतदाता सत्यापन अभियान में सहयोग करने तथा एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करवाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...