धर्मशाला, 06 अगस्तः उपायुक्त, राकेश प्रजापति द्वारा आज कुमारी शिवांगी सुपुत्री स्व0 मेजर जयदेव सिंह गलेरिया 60-फील्ड रैजिमेंट, प्रकीर्ति भारती सुपुत्री स्व0 रवि कुमार 11-डोगरा को लैपटॉप प्रदान किए गए।
यह जानकारी उप निदेशक, सैनिक कल्याण, स्कवाड्रन लीडर मनोज राणा ने देते हुए बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आज राज्य युद्ध स्मारक में शहीदों के बच्चों के लिए लैपटॉप वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उपायुक्त राकेश प्रजापति और बिग्रेडियर एस.के. वर्मा निदेशक सैनिक कल्याण विभाग बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे।
इस समारोह में भारतीय सेना के भूतपूर्व अधिकारी, सैनिक और वीर नारियां उपस्थित थे।
शहीदों के बच्चों को लैपटॉप वितरित
Date: