देश की राजधानी दिल्ली में 7 अगस्त को एक बार फिर मंडी जिले का डंका बजेगा । प्रतिष्ठित विज्ञान भवन में 7 अगस्त को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में जिला को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे।काबिलेगौर है कि मंडी जिला को यह पुरस्कार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता से संबंधित अभियान एवं गतिविधियों के शानदार क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है।इस साल जनवरी में भी मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कारगौरतलब है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 7 अक्तूबर, 2018 को मंडी जिले में बेटीबचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया था। यह अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है कि एक साल के भीतर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जिला को दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा है। इससे पहले मंडी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसी साल 24 जनवरी को उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने तत्कालीन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से दिल्ली में यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था।उपायुक्त ने जिलावासियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। कहा कि जिले में लैंगिक असंतुलन को दूर करने और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन जन सहयोग से निरंतर प्रभावी प्रयासों में लगा है। आगे इन प्रयासों को और बना कर गति दी जाएगी।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए 7 अगस्त को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करेंगे डीसी ऋग्वेद ठाकुर
Date: