इलियास खान / फतेहपुर यूपी / उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे NH2 स्थित दूधी कगार मोड़ के पास फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया। जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद लोगों ने कई घंटे हाइवे जाम कर रखा , जिससे हाइवे में जाम की स्थिति बन गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से मृतक के परिजनों से जाम खोलने के लिए कहा तो ग्रामीण से पुलिस की नोकझोक हो गयी और ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिय। पुलिस के काफी प्रयास के बाद किसी तरह मामला शांत कराया और घटनास्थल से शवो को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर फतेहपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने मोटर साईकल सवार युवकों को टक्कर मार दिया था जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। घायल युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर तीन युवकों की मौत
Date: