7 दिवसीय शिविर संपन
कुल्लू 29 जुलाई
राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भल्याणी में 7 दिवसीय एनएसएस के बिशेष शिविर का समापन हुआ। यह शिविर 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगाया गया।शिविर के समापन समारोह के मुख्यतिथि के रूप् में वन विभाग के अधिकारी भूपेन्द्र पालने शिरकत की। इस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने गांव भल्याणी खारका व घल्याणा जा कर जनसंपर्क किया और लोगों को स्वच्छता एंव पर्यावरण हित में जागरूक किया। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन विभिन्न विभागों से आए हुए स्त्रोत व्यक्तियों ने विभिन्न विषयों पर अपने -अपने विचार रखे।जिसमें शिविर के पहले दिन सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनीयर राजेश्वर पाॅल, दुसरे दिन चतर सिंह प्रवक्ता, तीसरे दिन बिमला देवी स्वास्थ्य शिक्षक, चैथे दिन जय सिंह कला स्नातक, पंाचवें दिन डाॅ राम कृष्ण प्रवक्ता भूगोल, छठे दिन डाॅ दिनेश ठाकुर दंत चिकित्सक मौजूद रहे।इस 7 दिवसीय शिविर में सेवा कार्य के रूप में स्ंवय सेवियों छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर कार्य किया। जिसमें भल्याणी मेला ग्राउड़ में बंद पड़ी नालियों से मलवा हटाकर साफसफाई की। बहीं खारका गांव में सेवा कार्य किया गया जोकि एक साल से रास्ता खराव पड़ा हुआ था जिसमें झाड़ियां ही झाड़िया थी उसे साफ किया गया। साथ में शांगन के रास्ते की भी सफाई की गई। और गोद लिए गांव घल्याणा में जा कर सर्वे किया और बहंा पर जा कर लोगांे को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।शिविर के सातवें दिन कृष्ण मंदिर के परिसर मंे पौधे रोपण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य फतेह चंद नेगी ने अपने विचार रखे। वहीं एनएसएस प्रभारी हरी सिंह ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
गोद लिए गांव के लोगों को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक
Date: