विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के समीपवर्ती मंडयाली में श्रद्धालुयों से भरा हुआ टेंपो अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया जिसमें सवार लगभग 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं इनमे जायदातर श्रद्धालु पंजाब के लुधियाना से माँ के दर्शनों के लिए आये थे जबकि टेम्पो हरियाणा नंबर का हैं टेम्पू का नंबर एचआर-04एन-0968 हैं हालांकि इस टेम्पू में सवार श्रद्धालु माता जी के दर्शन करके वापस जा रहे थे टेम्पो में लगभग 40 सवारियां थी पुलिस ने श्रद्धालुओं से की अपील श्रावण के दौरान ट्रक, टेम्पू ,ट्रेक्टर में सवार होकर पहाड़ी क्षेत्र में न आये आप की जान कीमती हैं माल बाहक बाहनो में बैठकर न आये हलाकि श्रावण महीने के चलते विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में श्रद्धालुओं की भरमार हैं
व्/ओ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह श्रद्धालु बापिस लोट रहे थे और नीचे उतराई के दौरान अचानक टेंपो का नियंत्रण खो बैठा ड्राईवर टेम्पो को कंट्रोल नही कर सका तथा ड्राइवर ने उसे पहाड़ी की तरफ मार दिया हालांकि अगर टैंपू नीचे खाई की तरफ गिरता तो ज्यादा नुकसान होने की आशंका थी घायलों को तुरंत समीपवर्ती हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है टेम्पू को बांड करके मामला दर्ज कर लिया हैं