Sunil Thakur बिलासपुर/ जिला बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल के अंतर्गत नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़ मनाली पर पुराना एक्ससाइज बैरियर स्वारघाट के पास SIU की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता वेल्वो बस से एक सवार ब्यक्ति से की 23.18 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद ब्यक्ति किया गिरफ्दार
आज दिनांक 27 जुलाई 2019 को स्वारघाट उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 पुराना एक्ससाइज बैरियर स्वारघाट के पास SIU जिला बिलासपुर प्रभारी मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी राजेश कुमार व आरक्षी मनीष कुमार की एक टीम ने नाका लगाया हुआ था, तभी दिल्ली की तरफ से निजी वॉल्वो बस चामुंडा ट्रैवल जिसका न० HR38Y-4641 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमे कपिल सुपुत्र श्री देवेंद्र कुमार उम्र 24 साल निवासी मकान न० 27 वार्ड नं० 1 अखाडा बाज़ार तहसील व जिला-कुल्लू (हि०प्र०) जो निजी वॉल्वो बस की सीट न० 41 पर बैठा हुआ था, तो दौराने तलाशी कपिल से 23.18 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है, जिस संदर्भ में पुलिस थाना स्वारघाट मे अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
वेल्वो बस से बरामद की 23.18 ग्राम चिट्टा/हेरोइन ब्यक्ति किया गिरफ्दार
Date: